छोड़ो ये निगाहों का इशारा - Chhodo Ye Nigaahon Ka Ishara (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Inkaar)

Movie/Album: इनकार (1977)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

छोड़ो ये निगाहों का इशारा
सौदा है ये ज़िन्दगी का यारा
सुनना है तुम्हारी जुबां से
के तुमको हमसे प्यार है
दिल से हो जब दिल की बातें यारा
दिलवाले को काफी है इशारा
जब कोई निगाहें झुका ले
तो समझो इकारार है

देखो जी अदाओं की पहेली ना बुझाओ
दीवाने को और भी दिवाना ना बनाओ
अरे इतना भी ना समझे होके आशिक हमारे
वहीँ मेरे होंठों पे जो दिल में तुम्हारे
क्या है मेरे दिल में अभी से
ये कह देना दुश्वार है

धडकन भी हमारी क्या सुनायी नहीं देती
चेहरे की ये लाली क्या गवाही नहीं देती
अरे चेहरे की ये लाली, धड़कन के फसाने
मैं तो मानूं यार मेरा दिल नहींमाने
सुन लो फिर हमारी जुबां से
हमको तुमसे प्यार है
दिल से हो जब दिल की...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...